रेलवे सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

भगोरिया पर्व में करें पुलिस का सहयोग

मेघनगर। मेघनगर रेलवे सुरक्षा समिति के बैठक जीआरपी थाना परिसर में रविवार को संपन्न हुई इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर सदस्यों द्वारा ध्यान आकर्षित करवाया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा भी समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश दिये गए कि आगामी भगोरिया, होली त्योहार को देखते हुए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं सामान की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर जांच में सहयोग करें, तथा संबंधित अन्य कोई जानकारी मिलने पर तुरंत जीआरपी थाने पर सूचित करें इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई समिति के सदस्यों ने होली मिलन समारोह जीआरपी के इंदौर मण्डल एसपी व डीएसपी के सानिध्य में मनाने व उच्च अधिकारियों से कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श हेतु शीघ्र ही एक कार्यक्रम रखने पर एकमत से सहमति प्रदान की।
     इस अवसर पर जीआरपी के नवागत थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक के.एस डावर एवं सहायक उपनिरीक्षक संतोष चौबे तथा दीवान पंचम सिंह एवं ओमप्रकाश पाटीदार व स्टाफ के साथ सुरक्षा समिति के संयोजक पवन नाहर,  रहीम हिंदुस्तानी, निमिष नाहटा, मनीष नाहटा, जिया उल हक कादरी,अली असगर बोहरा, जयेश झामर, सुनील खेमसरा, आर.के.शुक्ला, गौरव अरोड़ा, यशदीप अरोड़ा, कादर शेख आदि उपस्थित थे।

Meghnagar News- रेलवे सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News