झाबुआ में शुरू हुआ राशन आपके द्वार ऐप, घर बैठे मिलेगी सुविधा

इस ऐप पर कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।
झाबुआ। कोरोना संक्रमण को महामारी को देखत हुए घर-घर राशन पहुंचाने के लिए पालीवाल वाणी व SBN Softwear's इंदौर के सॉफटवेयर इंजिनियर सुमित शर्मा, आयुष पालीवाल, खुश जोशी के द्वारा झाबुआ जिला प्रशासन के साथ मिलकर राशन आपके द्वार ऐप तैयार किया है। राशन आपके द्वार ऐप की शुरूआत झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने की। इस मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कपिल कुमावत, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अमला और व्यापारीगण मौजूद थे। 
Jhabua News- झाबुआ में शुरू हुआ राशन आपके द्वार ऐप, घर बैठे मिलेगी सुविधा- rashan aapke dwar app download
क्यू.आर कोड 
        जिससे झाबुआ सहित आसपास के ग्रामीण तथा शहरवासी इस एप के माध्यम से खाद्य डेयरी साम्रगी को ऑनलाईन अपनी मनचाही दुकान से घर बैठे ही समान मंगवा सकते है। साथ ही इस ऐप पर कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर सिपाहा ने जिले में अधिक से अधिक इस एप के जरिये अपने घर पर खाद्य राशन साम्रगी व डेयरी पदार्थ मगवाएं तथा कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें। इस ऐप को www.rationapkedwar.online  एवं क्यू.आर कोड से भी डाउनलोड कर सकते है।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News