झाबुआ में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए, जिले में अघोषित कर्फ्यू

मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बीएस बारिया ने पुष्टि की मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो चुकी है।
झाबुआ। झाबुआ में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए है सभी मरीज मारुति नगर क्षेत्र के रहने वाले है।  2 दिन पहले ही मारुति नगर निवासी जिला चिकित्सालय में पदस्थ टीकाकरण अधिकारी के वाहन चालक 60 वर्षीय बुजुर्ग का केस सामने आया था, उसके बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों के जांच नमूने लिए गए थे। जांच रिपोर्ट में 5 लोग संक्रमित पाए गए है  पांचों को आइसोलेट किया गया है। मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बीएस बारिया ने पुष्टि की मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो चुकी है।  पूर्व में पेटलावद के नाहरपूरा में गुजरात से आयी मजदूर महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट दूसरी जाँच में नेगेटिव आई है। 
Jhabua News- झाबुआ में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए, जिले में अघोषित कर्फ्यू- jhabua corona positive case increase with 6 patient     झाबुआ नगर में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है। एसडीएम अभयसिंह खराड़ी ने बताया की झाबुआ डिवीजन में सुरक्षा दृष्टिगत कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोई भी व्यक्ति किसी भी हालत में घर के बाहर नहीं निकलेगा। मेडिकल हालांकि खुले हैं लेकिन फिर भी प्रशासन किसी को आने दे ही नहीं रहा है तो मेडिकल खुले रहने का कोई औचित्य नहीं है. काफी सारे लोग जिन्हे कर्फ्यू की जानकारी नहीं मिली क्योंकि कोई प्रॉपर इंफॉर्मेशन नहीं दी गई थी केवल ऑटो रिक्शा के माध्यम से अनुरोध किया जा रहा था तो जो लोग बाहर घूमते पाए गए उनकी गाड़ी जप्त कर अस्थाई जेल भेज दिया गया है। 
Must Read:
संक्रमित मरीज़ो के नाम 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News