मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी होंगे पात्र

शासन द्वारा योजनांतर्गत प्रसारित दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ सुनिष्चित करेगें।
Jhabua News-मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी होंगे पात्रझाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्वा कल्याण योजना के तहत जिला जेल झाबुआ के उप अध़ीक्षक, सहायक अधीक्षक, मेल नर्स, मुख्य प्रहरी, प्रहरी, सफाई कर्मी आदि अमला जो कोविड-19 के संभावित संक्रमण के वातावरण में जेल की सुरक्षा एवं प्रबंधन कार्य में संलग्न होने के कारण योजना के पात्र कर्मी घोषित किया है। ज्ञात हो कि जेल विभाग के जिला जेल झाबुआ के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बंदियों को संक्रमित होने से बचाने एवं उनकी सुरक्षा एवं प्रबंधन में संलग्न होकर कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इस योजना का लाभ दिये जाने की स्थिति निर्मित होने की दशा मे दावा प्रस्ताव का निराकरण शासन द्वारा योजनांतर्गत प्रसारित दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ सुनिष्चित करेगें।   

अब शिकायत की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे

झाबुआ। झाबुआ जिले की मेघनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मदरानी में स्वच्छ भारत मिशन योजनांर्गत किये गये निर्माण कार्य एवं वित्तीय अनियमित्ता की शिकायत पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक जांच दल गठित कर भेजा था। इस दल में जिला पंचायत आडिटर मुकेश चौहान तथा लेखा अधिकारी  पंकज डावर शामिल थे। इस दल को जनपद अध्यक्ष पति द्वारा बगैर जांच किये वापस लौटा दिया था। इस शिकायत में जनपद पंचायत मेघनगर में बने एस.बी.एम. शोचालय की अब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर को जांच करने का दायित्व सौपा है। इस जांच दल को ग्राम पंचायत मदरानी की जांच कराने का मुख्य उद्देश्य अनियमिताओं को रोकना है।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News