पेटलावद एसडीएम होंगे अभय सिंह खराड़ी, मालवीय को भेजा झाबुआ

पेटलावद एसडीएम एमएल मालवीय को झाबुआ एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है.
झाबुआ। जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह द्वारा एक आदेश जारी करते हुए पेटलावद एसडीएम पद पर झाबुआ से अभय सिंह खराड़ी को नियुक्त किया है वहीं पेटलावद एसडीएम एमएल मालवीय को झाबुआ एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है। उक्त आदेश एसडीएम कार्यालय झाबुआ से आज जारी किया गया है।
Jhabua News- पेटलावद एसडीएम होंगे अभय सिंह खराड़ी, मालवीय को भेजा झाबुआ
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें