ग्राम माछलिया में इंदौर - अहमदाबाद नेशनल हाईवे-47 का पैंच वर्क कार्य शुरू

गुरूवार को कलेक्टर रोहित सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने इस मार्ग का अवलोकन किया था...
झाबुआ। झाबुआ जिले के ग्राम माछलिया में स्थित इंदौर - अहमदाबाद नेशनल हाईवे-47 पर पैंच वर्क का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। पैंच वर्क का कार्य पूर्ण हो जाने पर आवागमन में और अधिक आसानी हो जाएगी। ज्ञात हो कि गुरूवार को कलेक्टर रोहित सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने इस मार्ग का अवलोकन किया था। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित ठेकेदार को रोड़ की खराब स्थिति होने पर पैंच वर्क का कार्य 7 दिवस में करने के निर्देश दिये थे। श्री सिंह ने झाबुआ नगर में तथा नगर के 10 किलोमीटर की परिधि में सड़क के मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित निर्माण एजेंसी को दिए हैं। जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें