शासकीय आईटीआई में नवीन सत्र 2020 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन प्रारम्भ

जिले में कुल 5 शासकीय आईटीआई झाबुआ, रामा, मेघनगर, थांदला एवं बामनिया में स्थित हैं.

झाबुआ। मध्यप्रदेश में स्थित समस्‍त शासकीय आईटीआई में नवीन सत्र 2020 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन एवं च्‍वॉइस फिलिंग की तिथि 25 सितम्‍बर 2020 से पुन: प्रारंभ होकर 30 सितम्‍बर 2020 तक बढाई गई है। शासकीय आईटीआई में संचालित ट्रेड्स में कौशल प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के इच्‍छुक ऐसे आवेदक जिनकी आयु 1 अगस्‍त 2020 को 14 वर्ष से कम ना हो तथा 10 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण हों वे एमपी ऑनलाईन ध्कियोस्‍क सेन्‍टर से iti.mponline.gov.in  के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट www.mpskills.gov.in एवं www.dsd.mp.gov.in अथवा  iti.mponline.gov.in पर उपलब्‍ध प्रवेश विवरणिका देख सकते हैं। शासकीय आईटीआई झाबुआ के प्राचार्य नोडल अधिकारी श्री एम एस गरवाल ने बताया कि जिले में कुल 5 शासकीय आईटीआई झाबुआ, रामा, मेघनगर, थांदला एवं बामनिया में स्थित हैं जिनमें रोजगार स्वरोजगार के लिये उपयुक्‍त एक वर्षीय व दो वर्षीय इंजीनियरिंग नॉन  इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं। 

शासकीय आईटीआई में नवीन सत्र 2020 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News