सार्थक लाईट एप के माध्यम से मरीजों की जानकारी की एंट्री किए जाने के निर्देश

भारत सरकार की एप्लीकेशन सार्थक लाईट एप के माध्यम से ऐसे मरीजों की जानकारी की एंट्री की जाए...

झाबुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ठाकुर ने जिले के समस्त औषधि विके्ताओं को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए बुखार, खासी, सर्दी जुकाम, सांस लेने मे तखलीफ जैसे लक्षण के व्यक्तियों, मरीजों की जानकारी संकलित करने के लिए एमपी आनलाइन की लिंक एडेस http://fda.mponline.gov.in तथा भारत सरकार की एप्लीकेशन सार्थक लाईट एप के माध्यम से ऐसे मरीजों की जानकारी की एंट्री की जाए। 

     उक्त लिंक एडेस एवं सार्थक लाईट एप्लीकेशन स्थापित कर वांछित जानकारी की प्रतिदिन प्रविष्ट करना सुनिश्चित करें। 

Jhabua News
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें