नशा पीड़ितों के लिये उपचार, परामर्श एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नशा पीड़ितों एवं आम नागरिको को नशे के व्यसन से मुक्ति के लिये चिकित्सीय उपचार एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया.

 नशे की लत व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज के लिये घातक है

झाबुआ। मद्य निषेध सप्ताह कार्यक्रम में बुधवार को जिला चिकित्सालय झाबुआ में  नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन) योजना-2015 अंतर्गत नशा मुक्ति एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री देवलिया के निर्देशन एवं उपस्थिति में आयोजित किया गया। उपस्थित नशा पीड़ितों एवं आम नागरिको को नशे के व्यसन से मुक्ति के लिये चिकित्सीय उपचार एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया। एवं सभी प्रकार के नशा तथा नशीली वस्तुयें जैसेे बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट, शराब, गांजा, भांग, अफीम, चरस, हैरोईन, आदि को छोड़ने की सलाह एवं समझाईस दी गई तथा नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार व परामर्श कराकर नशे की लत को छोड़ने की सभी से अपील की गई। 

       कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश श्री  देवलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है। जिससे व्यक्ति का आर्थिक शारीरिक व सामाजिक नुकसान होता है एवं नशे की लत के कारण अनेक गंभीर बीमारियों जैसे- मुंह, गला, ध्वनि तंत्र, पेट गर्भाशय, गुर्दा फेफडे़ आदि का कैंसर, हद्य एवं रक्त संबंधी बीमारियों जैसे हार्ट अटैक, क्षय रोग (टी.बी.), पुरूषों में नपुंसकता, मोतियाबिन्द, गैंग्रीन, महिलाओं में प्रजनन क्षमता में कमी आना, बांझपन जैसी आदि समस्याऐं आती है। नशा व्यक्ति को शारीरिक रूप से नष्ट करता है एवं व्यक्ति की सामाजिक स्थिति भी खराब हो जाती है और वह व्यक्ति अपने परिवार व समाज पर बोझ बन जाता है और नशा से मुक्त होकर व्यक्ति अपने परिवार समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग करता है। मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर से नशा पीड़ितों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ दिलाये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा सालसा एवं नालसा की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। नशा मुक्ति के लिये समाज में जागरूकता आवश्यक हैै। कार्यक्रम में डाॅ. एस.एस.गर्ग जिला चिकित्सालय झाबुआ के द्वारा सचित्र फोल्डर के माध्यम से नशे से नुकसान एवं प्रभाव व उपचार की विस्तार की जानकारी दी गई। आयोजन में न्यायाधीशगण श्री राजकुमार चैहान एवं श्री रवि तंवर, श्रीमती कमला कटारा, पुष्पा सोलंकी एवं श्रीमती शर्मिला उपस्थित थे।

Jhabua News- नशा पीड़ितों के लिये उपचार, परामर्श एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News