साइबर सेल द्वारा फरियादी के 19,048 साइबर ठगों के पास जाने से बचाऐ

पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा साइबर सेल झाबुआ को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया..

झाबुआ। 28/09/2020 को आवेदक रवि द्विवेदी द्वारा शिकायत आवेदन दिया कि उसको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया, जिसने फरियादी रवि के साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 19999/-  रूपए का आहरण कर लिया। पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा साइबर सेल झाबुआ को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त तथ्यों के आधार पर संबंधित नोडल अधिकारियों को मेल कर एवं दूरभाष के माध्यम से उक्त फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने एवं राशि को रिफंड करने हेतु बोला गया। जिस पर संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए 19048/- रूपए के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर दिया एवं राशि फरियादी के खाते में वापस कराई गई। 

सराहनीय कार्य में योगदान

उक्त सराहनीय कार्य में साइबर सेल झाबुआ के आरक्षक 98 मंगलेश पाटीदार, आरक्षक 552 महेश प्रजापति, आरक्षक 573 संदीप बघेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त साइबर सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Jhabua News- साइबर सेल द्वारा फरियादी के 19,048/-रू. साइबर ठगों के पास जाने से बचाऐ


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News