युवा पुनित सकलेचा ने बनाई सुंदर एवं मनमोहक रंगोली

श्री राम का राज्याभिषेक और रावण का अंत करते दिखाया गया है। साथ ही इसमें दिपावली की खुशियों के रंग भरकर स्लोगन भी लिखे गए है..

एक तरफ श्री राम और दूसरी तरफ रावण, भारतीय सेना और पुलिस कर रहीं राम का स्वागत और रावण का अंत

झाबुआ। स्थानीय राधा-कृष्ण मार्ग निवासी युवा पुनित संजय सकलेचा ने दीपावली पर्व पर सुंदर एवं मनमोहक रंगोली बनाकर संदेश दिया है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम एवं रावण में भारतीय सेना और पुलिस श्री राम का राज्याभिषेक कर स्वागत कर रहीं है वहीं रावण को तीर चलाकर अंत। डाॅक्टर और नर्सेस कोरोना यौद्धा बनकर लोगों की जान बचा रहे है। पुनित सकलेचा ने बताया कि उन्होंने 8 बाय 8 फिट की यह रंगोली करीब 6 घंटे मे तैयार की है। वह प्रतिवर्ष दीपावली पर रंगोली बनाकर कोई ना कोई अनूठा संदेश देते है। इस बार अपनी रंगोली में कोरोना पर योद्धाओं की विजयादशमी और विश्व शांति के लिए दीप उत्सव मनाना दर्शाया गया। रंगोली में एक मुख और दो चेहरे दर्शाए गए हैं। जिसमें एक श्री राम और एक रावण। श्री राम का राज्याभिषेक और रावण का अंत करते दिखाया गया है। साथ ही इसमें दिपावली की खुशियों के रंग भरकर स्लोगन भी लिखे गए है।   

Jhabua News- युवा पुनित सकलेचा ने बनाई सुंदर एवं मनमोहक रंगोली- Young Punit Saklecha created beautiful and adorable rangoli Jhabua- On the occasion of Deepawali festival, a beautiful and beautiful rangoli has been given a message that in the dignity Purushottam Lord Shri Ram and Ravana, the Indian Army and the police are welcoming Shri Ram to the coronation.


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News