अवैध पेट्रोल पंप पर झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से 12000 लीटर क्षमता का टैंकर तथा डिस्पेंसिंग मशीन व टिल्लू पंप तथा पाइप आदि एवं 100 लीटर डीजल जप्त किया.

झाबुआ।  झाबुआ पुलिस द्वारा अपराधियों एवं अवैध वस्तुओ के क्रय  विक्रय हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर ग्राम बालवासा के पास प्रकाश ढाबा के संचालक प्रकाश डामोर तथा धर्मेश पिता अशोक हडिया निवासी अमरोली सूरत ( गुजरात) द्वारा अवैध रूप से डीजल का संग्रह व विक्रय किया जा रहा था जिस पर थाना काकनवानी अंतर्गत चौकी हरी नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से 12000 लीटर क्षमता का टैंकर तथा डिस्पेंसिंग मशीन व टिल्लू पंप तथा पाइप आदि एवं 100 लीटर डीजल जप्त किया गया आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया मौके से आरोपी धर्मेश को गिरफ्तार किया गया आरोपी ढाबा संचालक प्रकाश डामोर फरार।उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व मार्गदर्शन में अनुभाग अधिकारी पुलिस एमएस गवली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हरी नगर उपनिरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा हुआ चौकी का बल एवं थाना काकनवानी के पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।

Jhabua News- अवैध पेट्रोल पंप पर झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध पेट्रोल पंप पर झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News