पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खिलाडियों ने योग किया

खेल और युवा कल्याण विभाग के तीरंदाजी, हैण्डबाल, एथलेटिक्स एवं कराते के लगभग 117 खिलाडियों विभागीय प्रशिक्षको एवं कर्मचारियों ने योग में भाग लिया.

फिटनेस डोज आधा घण्टा रोज का संदेश दिया 

झाबुआ।  शारीरिक गतिविधि एवं खेलकूद को नागरिकों के दैनिक जीवन का एक अंग बनाने के लिए एवं सभी नागरिकों में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा फिट इण्डिया कैम्पेनिंग दिसम्बर 2020 . फिटनेस डोज.आधा घण्टा रोज के अन्तर्गत जिला मुख्यालय झाबुआ स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में योग कार्यक्रम आयोजन का पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के तीरंदाजी, हैण्डबाल, एथलेटिक्स एवं कराते के लगभग 117 खिलाडियों विभागीय प्रशिक्षको एवं कर्मचारियों ने योग में भाग लिया । विभागीय तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री जेवेन्द्र बोराडेए के द्वारा सभी को योग करवाया गया । योग कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र  झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती का विशेष सहयोग रहा ।

Jhabua News- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खिलाडियों ने योग किया

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खिलाडियों ने योग किया

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खिलाडियों ने योग किया

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News