सांसद गुमानसिंह डामोर ने पीएम किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

जिले में 1 लाख 34 हजार किसानों को हर साल 134 करोड़ रूपये मिलेगें। शासन किसानों की आय को दुगनी करने का प्रयास कर रही है।

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर ने शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर आयोजित पीएम किसान सम्मेलन का माॅ सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेंयी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। श्री डामोर ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान निधि से प्रति किसान कुल 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान की जावेगी। जिले में 1 लाख 34 हजार किसानों को हर साल 134 करोड़ रूपये मिलेगें। शासन किसानों की आय को दुगनी करने का प्रयास कर रही है। जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा नहीं करावाया है वे फसल का बीमा अवश्य करवाएं ताकि फसल का नुकसान होने पर उसकी भरपाई हो सके। श्री डामोर ने कहा कि शासन द्वारा देश तथा प्रदेश की तसवीर बदलने का प्रयास किया जा रहा है निश्चित रूप से झाबुआ जिले की तसवीर भी बदलेगी। 

    श्री डामोर ने आगे कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान प्रदान कर रही है। इतना ही नहीं बिजली, शौचालय, गैस टंकी व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई है। मिशन चिरंजीवी के तहत आयुष्मान भारत योजना के जिले में 10 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके तहत जिले में बडी संख्या मंे कार्ड बनाए गए है और कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। जिन व्यक्तियों ने आयुष्मान भारत के कार्ड नहीं बनाए है वे शीघ्र ही कार्ड बनवाले। मात्र 30 रूपये में आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा रहे है। जिससे 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस योजना के तहत जिले में 1100 करोड रूपये की राशि आएगी। श्री डामोर तथा कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने इस सम्मेलन में प्रतिक स्वरूप पांच किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधी के स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का पुष्पमाला तथा गुलदस्ते भेट कर स्वागत किया। 

इस सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस. त्रिवेदी, महा प्रबधंक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इश्क्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान ने किया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय ने आभार व्यक्त किया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चैहान के उद्यबोधन को सीधे देखा और सुना गया।

Jhabua News-  सांसद गुमानसिंह डामोर ने पीएम किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने पीएम किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने पीएम किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News