संभाग आयुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

इस दौरान जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र तथा फीवर क्लीनिक का अवलोकन किया।

झाबुआ। इंदौर संभाग के आयुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने शुक्रवार को यहां जिला चिकित्सालय का जायजा लिया। इस दौरान जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र तथा फीवर क्लीनिक का अवलोकन किया। इसके पश्चात आईसीयू वार्ड का भी अवलोकन किया। डाॅ. शर्मा ने चिकित्सालय में विद्युत व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और विद्युत की वेकल्पिक व्यवस्था के लिए यूपीएस सिस्टम तत्काल क्रय कर स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि विद्युत सप्लाई व्यवस्था में समस्या आने पर उसका उपयोग हो सके। 

         इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल,  सहायक कलेक्टर आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.एल.मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, डाॅ. सावनसिंह चौहान, डाॅ. रीया शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Jhabua News-  संभाग आयुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
संभाग आयुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

संभाग आयुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

संभाग आयुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया



डाॅ. शर्मा द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की सघन समीक्षा

आयुक्त पवन शर्मा ने कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक ली। श्री शर्मा ने इस बैठक में जिले में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकारण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एस.ठाकुर ने अवगत कराया कि जिले में 4 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों,स्टाॅफ नर्स, पेरामेडिकल स्टाॅफ, सपोर्ट स्टाॅफ में चिकित्सकीय स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, एमपीडब्लयू, सुपरवाईजर व आशाकार्यकर्ताओं, हितग्राही, टीकाकृत किया गया है। प्रथम चरण में 1 हजार 517 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य था जिसके विरूद्व 945 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। 

डाॅ. शर्मा द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की सघन समीक्षा

डाॅ. शर्मा द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की सघन समीक्षा


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News