72 वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर रोहित सिंह ने किया ध्वजारोहण

श्री सिंह ने इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया।

झाबुआ। कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि श्री रोहित सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। श्री सिंह ने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आपके साथ पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता तथा रक्षित निरीक्षक श्री अजित कुमरे थे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का गणतंत्र दिवस का संदेश का वाचन किया। परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जय घोष किया गया। श्री सिंह ने इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की झांकी निकाली गई।       मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर विशेष सशस्त्रबल 15 वीं वाहिनी ई कम्पनी को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल झाबुआ को द्वितीय पुरस्कार, होमगार्ड प्लाटून झाबुआ को तृतीय पुरस्कार तथा वन विभाग के प्लाटून को विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार, जिला पंचायत झाबुआ तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार और महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगरपालिका परिषद की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस. बघेल, डीपीएम डाॅ. राजाराम खन्ना, एपीडिओलाजिस्ट डाॅ. रिया शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पिटोल डाॅ. अंतिम बडौले को कोविड-19 तथा  मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्री सिंह ने होमगार्ड श्री जितेन्द्र व्यास डाॅ. अंकित अलावा, श्री हिम्मतसिंह राठौर, भारती राठौर, शारदा चैहान, आशा कार्यकर्ता सांरगी श्रीमती संगीता बैरागी, आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगी पारा श्रीमती सीमा कुशवाह, स्टाॅप नर्स कुमारी साधना बघेल, एएनएम ज्योति बाला झनिया, श्री मती अनिता अजनार को कोविड-19 में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने तथा ग्राम पंचायत बरोड की श्रीमती उषा परमार को उचित मूल्य दुकान का संचालन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

          श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों - कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होने ग्राम सांरगी के कृषक श्री बालाराम पाटीदार, ग्राम परवलिया के श्री ओम प्रकाश पुनमचन्द्र पाटीदार को उद्यानिकी क्षेत्र में ड्रीप पद्वति से जमरूद फल उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने, ग्राम गढवाडा  के कृषक श्री नाथु रूपला, ग्राम गुजरपाडा के श्री अन्दरू वेस्ता को कृषि के क्षेत्र में रेज्ड बेड पद्धति से सोयाबिन उत्पादन में बढ़ोतरी करने, सिरवी मोहल्ला पेटलावद के श्री संजय हिरालाल भायल को कृषि के क्षेत्र में श्री पद्धति से गेंहू उत्पादन में बढोत्तरी करने, ग्राम नवापाडा धन्ना के कृषक श्री मती कांता अजय गमार तथा बिसौली की श्रीमती सुशिला उदयसिंह को पशुपालन के क्षेत्र में कृषि के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने, ग्राम गोपालपुरा के बहादुर दलसिंह तथा ग्राम सागवा के गणेश धनराज पाटीदार को कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में कृषि मंे यंत्रीकरण का उपयोग कर उत्पादन में बढोत्तरी करने तथा ग्राम बिसौली के श्री मुन्ना रतन को मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आत्मा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किया। उन्होने ग्राम सजेली मालजी साथ के दूर्गा आजिविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम लिम्बखोदरा के अम्बेमाता समूह, ग्राम खुटाजा के बजरंग महिला बचत समूह, ग्राम बिसौली के सांई महिला समिति समूह और ग्राम नरसिंहपुरा के राधा महिला बचत समूह को आत्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार प्रदान किया। इसी प्रकार सम्मान अभियान जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्रकला, निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।

        इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री इडला मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुश्री गीता दुबे, श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर तथा श्री हरिश कुण्डल द्वारा किया गया।  

Jhabua News- 72 वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर रोहित सिंह ने किया ध्वजारोहण
72 वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर रोहित सिंह ने किया ध्वजारोहण

72 वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर रोहित सिंह ने किया ध्वजारोहण

72 वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर रोहित सिंह ने किया ध्वजारोहण
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News