कलेक्टर के निर्देश ट्रेन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाएं

थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात यदि सस्पेक्टेड हो तो संबंधित ग्राम पंचायत को सूचित करें।
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता गुरूवार को रेलवे स्टेशन मेघनगर पहुंचे। यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लक्ष्मी नारायण गर्ग को निर्देश दिए की ट्रेन से आने वाले  यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाएं। थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात यदि सस्पेक्टेड हो तो संबंधित ग्राम पंचायत को सूचित करें। एक निर्धारित प्रारूप में जानकारी तैयार करें। इसमें आने वाले यात्री का संपूर्ण विवरण दर्ज हो, श्री  मिश्रा ने यहां स्टेशन मास्टर श्री मीणा से आने जाने वाली ट्रेन का समय एवं यात्रियों के यहां रुकने संबंधित जानकारी प्राप्त की। यहां पर आरपीएफ के अधिकारी श्री विनय कुमार शर्मा से भी चर्चा की। कलेक्टर महोदय के यहां भ्रमण के दौरान तहसीलदार श्री अजय चैहान , एसडीओपी श्री एस एस गवली , सीएमओ श्री विकास डावर , प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह  उपस्थित थे।
Jhabua News- कलेक्टर के निर्देश ट्रेन से आने वाले यात्रियों की  थर्मल स्क्रीनिंग करवाएं

कलेक्टर के निर्देश ट्रेन से आने वाले यात्रियों की  थर्मल स्क्रीनिंग करवाएं
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें