प्रभारी मंत्री के झाबुआ आगमन पर जिले के पटवारियों ने किया स्वागत एवं अपनी मांगों को सौंपा ज्ञापन

पटवारी संघ ने मांग की है कि सीपीसीटी की अनिवार्यता को समाप्त कर इन समस्त नवीन पटवारियों को नियमित किया जाए.

झाबुआ। जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के प्रथम झाबुआ आगमन पर जिले के पटवारियों ने प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के नेतृत्व में स्थानीय सर्किट हाउस पर उनका स्वागत किया और पटवारी संघ की 3 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के संबंध में उन से चर्चा कर मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा। श्री मुलेवा ने बताया कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के पटवारी तीन सूत्रीय माँगो को लेकर विगत 22 जून से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं जिसमें तहसील एवं जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपा गए  सारा एप सहित समस्त शासकीय ग्रूप  का बहिष्कार किया गया है इसके तहत सभी पटवारी शासकीय ग्रुप से रिमूव हो गए हैं एवं काली पट्टी एवं काला मास्क लगाकर सिर्फ़ भू- अभिलेख का  कार्य कर रहे हैं ।

     श्री मुलेवा ने प्रभारी मंत्री से निवेदन किया कि वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सनावद में पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि पटवारियों के वेतनमान मे सुधारकर उनको 2800 ग्रेड पे दी जायेगी, किंतु इतने समय पश्चात भी आज दिनांक तक यह मांग पूरी नहीं की गई वहीं नवीन पटवारियों की भर्ती के समय उनकी नियुक्तियां उनके गृह जिले से अत्यंत दूर की गई है कुछ पटवारी अपने ग्रह ज़िले से  800 किलोमीटर की दूरी पर कार्य कर रहे हैं इससे उन्हें अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन में अत्यधिक कठिनाई हो रही है इसके चलते अत्यधिक तनाव के कारण हमारे 15 पटवारी साथी असमय ही कालकवलित हो गये वही दो दिन पूर्व ही ईंटारसी में पटवारी बहन से गहन अवसाद के चलते काल के ग्रास में समा गई पटवारी संघ ने मांग की है कि इन पटवारियों को अपने ग्रह जिलों में स्थानांतरित किया जाए जिससे वे तनाव मुक्त होकर शासकीय सेवा के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सके।

          श्री मूलेवा ने बताया कि विगत दो वर्ष से कोरोना काल के चलते सीपीसीटी की परीक्षा आयोजित नही हुई है नवीन पटवारियों को  सीपींसीटी उत्तीर्ण करने कि अनिवार्यता को समाप्त की जाए इसके कारण नवीन पटवारीयो का नियमितीकरण नहीं हो सका है पटवारी संघ ने मांग की है कि सीपीसीटी की अनिवार्यता को समाप्त कर इन समस्त नवीन पटवारियों को नियमित किया जाए एवं उनके इंक्रीमेंट लगाए जाएं । श्री मूलेवा ने बताया कि 3 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है इसी कड़ी में आज जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को एक ज्ञापन सौंपा गया है और प्रभारी  मंत्री जी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना एवं उनकी समस्याओं और माँगो के निराकरण हेतु आश्वस्त किया है । इस अवसर पर पटवारी संघ के प्रवक्ता ठाकुरसिंह भूरिया तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत,संघर्ष समिति के मलजी डामोर ,हिम्मत सिंह देवलिया, गोविन्द हाड़ा,पूजा ओसारी, सुनील चौहान, निलेश पाटीदार जालम सिंह अमिलियार, प्रेमसिंह गौड़, निलेश अखाड़े ,जगदीश चौहान अंजलि कटारा, रिंकू ठाकुर,अनीता मुजाल्दा,फतेह सिंह , लालसिंह गणावा , सहित बड़ी संख्या में ज़िले के पटवारी गण उपस्थित रहे।

Jhabua News- प्रभारी मंत्री के झाबुआ आगमन पर जिले के पटवारियों ने किया स्वागत एवं अपनी मांगों को सौंपा ज्ञापन

प्रभारी मंत्री के झाबुआ आगमन पर जिले के पटवारियों ने किया स्वागत एवं अपनी मांगों को सौंपा ज्ञापन


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News