शस्त्र लायसेंस के लिये 10 पौधों के साथ फोटो लगाकर आवेदन करें

छोटा सा प्रयास पर्यावरण की सुरक्षा के क्षेत्र में पहला कदम होगा और बढ़ते प्रदूषण को रोकने में कारगर सिद्ध होगा।

पर्यावरण की सुरक्षा के लिये कलेक्टर की अभिनव पहल

झाबुआ। जिले में पर्यावरण की सुरक्षा एवं बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा एक अभिनव पहल की है। जिसके तहत जिले में जो भी व्यक्ति बन्दुक लायसेंस के लिये आवेदन करेगा आवेदन के साथ कम से कम 10 पौधे रोप कर उसका फोटो आवेदन के साथ चस्पा करना अनिवार्य किया गया है। इससे जहां जिले में हरियाली को बढ़ाने एवं लोगों में जनजागृति लाने के लिये यह छोटा सा प्रयास पर्यावरण की सुरक्षा के क्षेत्र में पहला कदम होगा और बढ़ते प्रदूषण को रोकने में कारगर सिद्ध होगा।

Jhabua News- शस्त्र लायसेंस के लिये 10 पौधों के साथ फोटो लगाकर आवेदन करें



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News