स्वच्छता संकल्प अंतर्गत नगर पालिका ने पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की

20 दुकानों पर निरीक्षण कर अमानक स्तर की 5 किग्रा पॉलिथीन जप्त की गई.
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ की टीम द्वारा 3 फरवरी, गुरूवार को दोपहर 75 माइक्रोन से कम मोटी पॉलीथिन क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध के अंतर्गत अभियान चलाया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया ने बताया कि अभियान के तहत 1 से 5 फरवरी तक स्वच्छता थीम अनुसार जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें शहर में 20 दुकानों पर निरीक्षण कर अमानक स्तर की कुल 5 किलोग्राम पॉलिथीन जप्त की गई तथा 800 की पेनल्टी शुल्क वसूला गया। कार्रवाई टीम में नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैशी, सहायक राजस्व निरीक्षक अयूब खान, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर, रूपसिंह आदिवासी, मन्नू डामर एवं सूरज आदि सम्मिलित थे।




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News