श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी पर चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा

अखंड श्री राम नाम जाप, महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा भव्य आयोजन
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा स्थानीय हनुमान टेकरी पर चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रेल, बुधवार को सुबह 8 से 9 बजे तक श्री अमृतवाणी पाठ, 14 अपेल, गुरूवार को सुबह 8 बजे से मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना एवं ध्वज दंड स्थापना बाद रात्रि 8 बजे से देश के महापुरूषों, क्रांतिकारियों और वीर सेनानियों के जीवन पर आधारित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता आयोजित होगी। 15 अप्रेल, शुक्रवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड श्री राम नाम का जाप होगा। जिसमें एक-एक घंटे तक समिति के महिला-पुरूष सदस्यांे के साथ भक्तजन सम्मिलित होकर श्री राम नाम का जाप करेंगे। शाम 7 बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगि ता बाद रात्रि 8 बजे से यश शर्मा कोशिक (केसूर) द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री वाल्मिकी कुल भजन मंडली, आदिवासी धर्म रक्षा समिति (आमलीफलिया एवं बोचका) द्वारा रात्रि 12 बजे से जागरण होगा।
जन्मोत्सव आरती कर पंचकुंडीय यज्ञ होगा
16 अप्रेल, शनिवार को हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे से जन्मोत्सव आरती बाद 8 बजे से श्री पंचकुंडीय मारूति यज्ञ, दोपहर 12.10 बजे हनुमानजी महाराज को अन्नकूट नैवेद्य भोेग लगाकर दोपहर 12.15 बजे से महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात् दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक सभी के लिए अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया है। रात्रि 8 बजे से देशभक्ति एवं भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयोजक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी द्वारा समस्त कार्यक्रमों में शहर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधाकर लाभ लेने की अपील की गई है।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News