ग्राम शिक्षा की ओर एक प्रयास, शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा-2022 का आयोजन 12 अप्रेल को

परीक्षा में भाग लेने हेतु मोबाईल नंबर 96308-21610, 96853-58़338 एवं 95847-98543 पर संपर्क किया जा सकता है।
झाबुआ। ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम बिलिडोज झाबुआ द्वारा शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा-2022 का आयोजन 12 अप्रेल, मंगलवार को दोपहर 11 बजे से किया जाएगा।। उक्त परीक्षा कक्षा 3रीं, 6टीं एवं कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु होगी। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी को निःशुल्क अध्यापन करवााया जाएगा। 
    परीक्षा समिति के देवेंद्र व्यास, राजेश चौहान, एवं सतीश लाखेरी ने अपील की है कि इस परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो। जिन्होंने परीक्षा हेतु पंजीयन नहीं करवाया है, वे सभी विद्यार्थी परीक्षा के पूर्व विद्यालय आकर पंजीयन करवाकर इसमें सम्मिलित हो सकते है। वहीं परीक्षा में भाग लेने हेतु मोबाईल नंबर 96308-21610, 96853-58़338 एवं 95847-98543 पर संपर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें