शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न, गांवों के बच्चों में रहा विशेष उत्साह, विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी आवश्यक छूट

झाबुआ। ग्रामीण प्रतिभाओ को शिक्षा के पर्याप्त अवसर एवं उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इस उद्देश्य से ‘चलो जलाऐ दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है’’ के ध्येय वाक्य को लेकर शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज झाबुआ के शिक्षक-शिक्षिकाएं विगत दो माह से शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर गांव-गांव संपर्क कर रहे थे। संस्था में यह परीक्षा 12 अप्रेल, मंगलवार को दोपहर 11 से 1 बजे के बीच कक्षा 3री, 6टी एवं 9वीं मे प्रवेश हेतु ग्रामीण बच्चों के लिए आयोजित की गई। विद्यालय के स्टॉफ मे एक जूनुन था कि इस परीक्षा में गांव का हर वो बच्चा बैठे, जो पढ़ना चाहता है। उनकी मेहनत रंग लाई और आज विद्यालय में कक्षा 3रीं से 23, कक्षा 6टीं से 37 एवं कक्षा 9वीं से 110 विद्यार्थियो ने शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा मे सम्मिलित होकर यह प्रमाणित कर दिया कि अवसर मिलने पर वो अपनी योग्यता प्रदर्शित करने मे पीछे नहीं हटते। परीक्षा का समय 11 बजे से था, लेकिन बच्चे 9 बजे से ही विद्यालय पहुंचने लगे थे। 
       उक्त परीक्षा के परिणाम 13 अप्रेल, बुधवार को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे। जो विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंक लाएंगे, वे शारदा विद्या मंदिर में अगली कक्षा में निःशुल्क अध्ययन करेंगे। उससे कम अंक लाने पर क्रमशः 70 परसेंट 50 परसेंट एवं 30 परसेंट शुल्क मे छूट का लाभ दिया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन में एसवीएम झाबुआ के सेवाभावी शिक्षक-शिक्षिकाएं राजेश चौहान, देवेन्द्र व्यास, सतीश लाखेरी, रितेश शर्मा, साक्षी श्रीवास, राहुल गुप्ता, अरुण प्रजापत आदि की सराहनीय भूमिका रहीं।

jhabua news- Sharda-talent-hunt-test-completed-children-of-villages-have-special-enthusiasm-necessary-relaxation-will-be-provided-to-students


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News