बेरोजगार युवाओ के लिए अप्रेन्टिसशिप मेला 19 अप्रैल को, चयनित अभ्यर्थियो को 10,000 प्रतिमाह वेतन एवं अन्य सुविधाएं

झाबुआ। कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वाधान मे दिनांक 19 अप्रैल 2022 को  प्रातः10ः00 बजे से शासकीय आईटीआई, झाबुआ मे एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनी वी.ई. कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड (आयसर मोटर्स), फोर्स मोटर्स लिमिटेड पीथमपुर जिला धार तथा गैल इंडिया लिमिटेड (कप्रेसर यूनिट) जिला झाबुआ द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण/प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 18 वर्ष  से अधिक आयु के  पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियो का चयन अप्रेन्टिसशिप हेतु किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियो को रुपए 7,700 -10,000 प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। 
Jhbua news- बेरोजगार युवाओ के लिए अप्रेन्टिसशिप मेला 19 अप्रैल को, चयनित अभ्यर्थियो को 10,000 प्रतिमाह वेतन एवं अन्य सुविधाएं

     आईटीआई उत्तीर्ण/ अंतिम वर्ष की परीक्षा मे सम्मिलित अभ्यर्थी आयोजन दिनांक 19 अप्रैल 2022 को प्रातः10ः00 बजे शासकीय आईटीआई,,  झाबुआ मे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं । अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जावेगी । अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News