चिंतामण गणेश मंदिर पर 17वां स्थापना दिवस मनाया गया

प्रातःकाल महाभिषेक एवं ध्वजारोहण के साथ शाम को महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन

एसडीएम एलएन गर्ग एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने उतारी बाप्पा की आरती 

झाबुआ। शहर के थांदला गेट स्थित श्री चिंतामण गणेश मंदिर पर 3 मई, बुधवार को मंदिर का 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर पर सुबह महाभिषेक, शिखर पर ध्वजारोहण बाद शाम को महाआरती का आयोजन रखा गया। बाद महाप्रसादी के रूप में 51 किलो लड्डूओं का प्रसाद सभी को वितरित हुआ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग एवं सकल व्यापारी संध अध्यक्ष संजय कांठी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक मनोज सारोलकर ने बताया कि सभी आयोजन श्री चिंतामण गणेश मंदिर समिति की ओर से किए गए। जिसमें सुबह 8 बजे चिंतामण गणेशजी एवं रिद्धी-सिद्धी माता का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। 
     प्रातःकाल की आरती के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ। रात्रि में मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पुष्पमालाओं से सजावट की गई। रात्रि ठीक 8 बजे महाआरती आरंभ हुई। जिसमें उक्त अतिथियों के साथ विशेष रूष से सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’, कमलेश पटेल, हरिश शाह लालाभाई, मनोज कटकानी, चिंतामगण गणेश मंदिर समिति से जुड़े राजेन्द्र जैन शुभम, पंकज सांकी, संदीप जैन ‘राजरतन’, नीतिन सांकी, अमित जैन, धर्मेन्द्र कोठारी, रवि माली, पं. राहुल गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु, युवा एवं बच्चें उपस्थित रहे। 

jhabua news- 17th Foundation Day celebrated at Chintaman Ganesh Temple- चिंतामण गणेश मंदिर पर 17वां स्थापना दिवस मनाया गया

चिंतामण गणेश मंदिर पर 17वां स्थापना दिवस मनाया गया

चिंतामण गणेश मंदिर पर 17वां स्थापना दिवस मनाया गया
दिनभर चला दर्शन-पूजन का क्रम 
तत्पश्चात् सभी को स्टॉल लगाकर 51 किलो से अधिक लड्डूओं की लुग्दी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में बाप्पा के सामूहिक जयकारे भी जमकर गूंजायमान हुए। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए आना-जाना लगा रहा। आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री चिंतामण गणेश मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News