पेटलावद, थांदला व मेघनगर में खनिज विभाग की जांच में रेत का अवैध परिवहन करता ट्रक जब्त

झाबुआ। कलेक्टर झाबुआ के आदेश एवं खनिज  अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा 10.09.22 शाम से देर रात तक की गई ,आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान करवड़ में  ट्रक क्रमांक RJ 09 GD 3043 उचित वैधानिक पारपत्र  के बिना अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर, मौके से जप्त कर चौकी प्रभारी करवड की अभिरक्षा में दिया गया है।

Jhabua News-  पेटलावद, थांदला व मेघनगर में खनिज विभाग की जांच में रेत का अवैध परिवहन करता ट्रक जब्त
इस जप्त वाहन पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण)  नियम 2022  के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश व होमगार्ड सम्मिलित रहे।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News