झाबुआ के गोपाल कॉलोनी में रहवासियों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु तुरंत नई डीपी लगाए जाने की मांग

शार्ट-सर्किट या वाल्टेज की समस्या के कई बार घरों में विद्युत उपकरण खराब हो जाते या जल जाते है.

एनएसयूआई एवं वार्ड पार्षद की ओर से विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, बंद एवं खराब केबलों को भी हटवाया जाए

झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 12 के पार्षद विनय भाबोर के नेतृत्व में  21 नवंबर, सोमवार को विद्युत मंडल झाबुआ के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें वार्ड क्र. 12, गोपाल काॅलोनी में रहवासियों की विद्य़ुत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु जल्द ही नई डीपी लगवाए जाने की मांग की गई। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि गोपाल कॉलोनी में आए दिन फाल्ट होता रहता है। जिससे शार्ट-सर्किट या वाल्टेज की समस्या के कई बार घरों में विद्युत उपकरण खराब हो जाते या जल जाते है। वहीं स्ट्रीट लाईटे भी अक्सर बंद हो जाती है। लाइटे बंद होने से रात्रि में वार्ड में अंधेरा पसर जाता है। चोरी या अपराधिक घटना का खतरा बढ़ जाता है। इस हेतु मांग की गई कि गोपाल कॉलोनी में अतिषीघ्र पोल पर नई डीपी लगाई जाए, ताकि रहवासियों को बारह मासी विद्युत वाल्टेज या फाल्ट संबंधी समस्याओं से निजात मिल सके। 

Jhabua News-  झाबुआ के गोपाल कॉलोनी में रहवासियों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु तुरंत नई डीपी लगाए जाने की मांग
यह रहे उपस्थित 
 इसके अतिरिक्त काॅलोनी में बहुत सी केबले और वि़द्युत तारे वर्तमान बंद एवं खराब पड़ी है, जिसे हटवाया जाए। गोपाल मंदिर के पीछे श्री जोशी के निवास के सामने केबल बंद है, जो सड़क पर लटक रहीं है, इसे तत्काल हटवाया जाए। ज्ञापन सौंपते समय एनएसयूआई के जिला महासचिव किलू भूरिया, जिला सचिव प्रकाश छाजेड़, हिमराज एवं वार्ड के अन्य रहवासी भी उपस्थित रहे।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News