सकल व्यापारी संघ झाबुआ का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह 29 नवंबर को शगुन गार्डन पर

वर्ष 2023 में जनवरी के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा वीपीएल का आयोजन.

विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभावीजनों का किया जाएगा सम्मान, लक्की ड्रा का होगा आयोजन

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 29 नवंबर, मंगलवार शाम 7.30 बजे से स्थानीय सज्जन रोड़ पर शगुन गार्डन में दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातनाम हस्तीयोें का अभिनंदन के साथ शहर के व्यापारियों के लिए लक्की ड्रा भी रखा गया है। सकल व्यापारी संघ द्वारा वर्ष 2023 में जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में व्यापारी प्रिमीयर लीग (वीपीएल) क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाना तय किया गया है।

Jhabua News-  सकल व्यापारी संघ झाबुआ का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह 29 नवंबर को शगुन गार्डन पर

   जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी एवं सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर जिले के सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवं रोटरी इंटरनेशनल मंडल-3040 के गवर्नर रो. जिनेन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं जिला पंचायत सीईओ अमनकुमार वैष्णव मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ संजय कांठी एवं व्यापारी संघ के वरिष्ठजन करेंगे। 

इनका किया जाएगा सम्मान

समारोह में पशु चिकित्सालय झाबुआ के सेवाभावी एवं समर्पित चिकित्सक डाॅ. रमेश भूरिया, बाॅडी बिल्डिंग, वेट लिफिंटग एवं पाॅवर लिफटींग के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील वाजपेयी ‘पहलवान’, वरिष्ठ समाजसेविका डाॅ. अनुराधा सहाय तथा यातायात पुलिस झाबुआ के सहायक उप-निरीक्षक लोकेन्द्र खेड़े का उनके क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के चलते अभिनंदन किया जाएगा। शहर के व्यापरियों के लिए लक्की-ड्रा भी रखा जाएगा। जिसमें विजेताओं को मंच से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 

जोर-शोर से चल रहीं तैयारी 

आयोजन की जोर-शोर से तैयारियां जारी है। व्यापारियों को समारोह में पधारने हेतु आमंत्रण-पत्र दिए जा रहे है। समस्त आमंत्रण-पत्रिकाओं के लाभार्थी सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ एवं रोटरी क्लब आजाद अध्यक्ष नीरज मगनलाल गादिया है वहीं सभी लक्की ड्रा के पुरस्कार भी समाजेसवी नीरज गादिया के विशेष सहयोग से प्रदान किए जाएंगे।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News