राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण हेतु कलेक्टर ने व्यवस्था का जायजा लिया

झाबुआ । महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, वनमण्डलाधिकारी वनमणडल श्री हरेसिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, एवं क्रियान्वयन एजेंसी के जिला अधिकारियों के द्वारा गोपालपुरा हवाई पट्टी  के आस-पास के क्षैत्र एवं हाथीपावा क्षैत्र में होने वाली कार्यवाही की व्यवस्था का जायजा लिया। 



इस दौरान शिवगंगा से पद्मश्री श्री महेश शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। निंरतर दो दिवसीय भ्रमण में सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया एवं जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें