थाना पेटलावद में हुई मोटर सायकल चोरी की वारदात का खुलासा

रिपोर्ट पर थाना पेटलावद पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी.

4 मोटर सायकल लगभग 3.50 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

पेटलावद. फरियादी अंकित पिता प्रदीप मारू निवासी सिर्वी मोहल्ला वडलीपाडा पेटलावद के द्वारा थाना पेटलावद पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उसकी मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 ब्लू रंग की अपने घर के बाहर रखकर घर में सो गया था सुबह देखा तो घर के बाहर नहीं थी, इसी प्रकार अमन पटवा निवासी गणपति चौक के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गए कि दिनांक 13.04.2023 को उसकी बजाज पल्सर गाड़ी रात को 10:00 बजे घर के बाहर लॉक करके सो गया था, सुबह में वहा नहीं थी उक्त रिपोर्ट पर थाना पेटलावद पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। 
     मोटर सायकलों की चोरी की बढती वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पी.एल. कुर्वे एवं SDOP सुश्री सोनू डावर के निर्देशन मे चोरी की गई मोटर सायकलों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी राजुसिंह बघेल को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में उपनिरीक्षक नरेश ननामा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था उक्त टीम द्वारा मामले में चोरी की गई 4 मोटर सायकल कुल किमती 3.50 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया तथा मामले के आरोपी रितुराज पिता रामाजी निनामा निवासी गुडबेली थाना सरवन जिला रतलाम तथा प्रकाश उर्फ पी.के. पिता मोहनलाल कटारा निवासी ग्राम झाम्बुड़िया थाना सरवन जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नरेश ननामा, उप निरीक्षक रामसिंह चौहान, कार्यवाहक सउनि राधेश्याम जाटवा, प्रधान आरक्षक 71 विजेन्द्रसिंह यादव, प्रधान आरक्षक 24 साबिर, प्रधान आरक्षक 481 भगतसिंह व आरक्षक 486 शंकर, आरक्षक 559 रवि चोंगड का सराहनीय योगदान रहा।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News