खेलो एमपी यूथ गेम्स की टार्च अलीराजपुर से झाबुआ पहुंची, पुलिस अधीक्षक जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

झाबुआ।  प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने खेल को सर्व सुलभ बनाने प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से करने व उन्हें खेलों का आधुनिक तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा- निर्देशो के तहत आयोजित किये जा रहे है। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा हैं । मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य, केन्द्रीय खेल मंत्री एवं खेल मंत्री,  खेल और युवा कल्याण की उपस्थिति में खेलो एमपी यूथ गेम्स- 2023 के लोगो शुभंकर एवं एथंम का अनावरण 16 सितम्बर को तात्या टोपे राज्य खेल परिसर भोपाल में किया गया। खेलो एमपी यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर अलीराजपुर होते हुए जिला मुख्यालय झाबुआ पर दोपहर 3.00 बजे राजवाडा चौंक झाबुआ पर पहुंची,  टार्च का स्वागत पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया. इसके पश्चात् टार्च  रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Jhabua-News- Khelo-MP-Youth-Games-Torch-reached-Jhabua-from-Alirajpur-SP-Agam-Jain-flagged-off-the-rally

Khelo-MP-Youth-Games-Torch-reached-Jhabua-from-Alirajpur-SP-Agam-Jain-flagged-off-the-rally

टार्च रैली राजवाडा चौक से प्रारंभ होकर नेहरू मार्ग से आजाद चौक होते हुये बस स्टैण्ड झाबुआ पर सम्पन्न हुई।  टार्च रैली का नेतृत्व श्री तौफिक खान, युव समन्वयक एवं श्री प्रकाश राठौर युवा समन्वयक के द्वारा किया जा रहा हैं। टार्च रैली झाबुआ से रतलाम के लिये प्रस्थान करेगी। टार्च रैली में एनसीसीए एनएसएसए होमगार्ड एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के खिलाडी उपस्थित रहें। टार्च रैली के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने मप्र में आयोजित किये जा रहे खेलो एमपी युथ गेम्स 2023 में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News