कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया इंडिया रूरल कोलोक्वी संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुई


कैबिनेट मंत्री द्वारा “समृद्धशाली ग्रामीण मध्यप्रदेश” के निर्माण में पोषण और स्वास्थ्य की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये 

झाबुआ। कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया भोपाल स्थित मैनिट में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा आयोजित इंडिया रूरल कोलोक्वी संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुई। यहां “समृद्धशाली ग्रामीण मध्यप्रदेश” के निर्माण में पोषण और स्वास्थ्य की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। “सुपोषित मध्य प्रदेश” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। ग्रामीण मध्यप्रदेश को प्रगति-पथ पर ले जाने के लिए विकास विभागों, विषय विशेषज्ञों, संस्थाओं और महिला समूहों को एक साथ आना होगा तभी समृद्धशाली ग्रामीण मध्यप्रदेश के सपने को साकार किया जा सकेगा। पोषण को जन- आन्दोलन बनांने के लिए समुदाय को, समाज को अपने साथ जोड़ा है और समुदाय आधारित पोषण अभियान और इससे संबंधित कार्यक्रमों का संचालन भी निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर रमन मैग्सेसे अवॉर्ड व वाटर मैन श्री राजेन्द्र सिंह, मैनिट के डायरेक्टर श्री केके शुक्ला, पूर्व मुख्य सचिव श्री आर परशुराम, विषय विशेषज्ञ, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया इंडिया रूरल कोलोक्वी संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुई Cabinet Minister Nirmala Bhuria attended the India Rural Colloquy seminar program
कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया इंडिया रूरल कोलोक्वी संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुई
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें