ब्रेकिंग न्यूज़
मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर | झाबुआ पंचायत घोटाला: ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल, पंचायत कर्मचारियों ने करोड़ों का किया घोटाला, तीन कर्मचारी निलंबित, FIR दर्ज | शराबबंदी से लेकर जमीन के अधिकार तक: झाबुआ के आदिवासियों ने उठाई मुखर आवाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर एसबीआई ,आईडीबीआई बैंक में मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में | थांदला की इशानी भट्ट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, किया नगर का नाम रोशन

स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

Organizing Surya Namaskar on the occasion of Youth Day on the birth anniversary of Swami Vivekananda in Jhabua

Jhabua News- स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन Organizing mass Surya Namaskar on the occasion of Youth Day on the birth anniversary of Swami Vivekananda


झाबुआ। स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में एक भव्य सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना था। जिला प्रशासन झाबुआ ने इस आयोजन को बड़े धूमधाम से आयोजित किया, जिसमें जिले के विभिन्न अधिकारी, शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से की गई। इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भास्कर गाचले और जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Jhabua News- स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन Organizing mass Surya Namaskar on the occasion of Youth Day on the birth anniversary of Swami Vivekananda

   कलेक्टर ने इस अवसर पर युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने हमेशा युवाओं को राष्ट्र सेवा और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी दिनचर्या में अनुशासन को जगह दें और नियमित रूप से योगाभ्यास करें, ताकि तन, मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अपने जीवन में उद्देश्य को पहचानें और उस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें। साथ ही उन्होंने वासुदेव कुटुंबकम् की अवधारणा को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी और कहा कि मेहनत से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता, इसलिए हमेशा मेहनत करते रहें। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए रेडियो पर प्रसारित मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के संदेश के साथ शुरुआत करने से पहले वार्म-अप क्रियाएं कराई गईं। इसके बाद, सभी ने एक साथ 'वन्दे मातरम्' राष्ट्रगीत गाया और फिर सूर्य नमस्कार का अभ्यास शुरू किया। इस अवसर पर प्राणायाम का भी आयोजन किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में, मोटे अन्न के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को मोटे अन्न से बने उत्पादों का स्वल्पाहार भी कराया गया।

इसके अतिरिक्त, स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन के तहत जिले में युवा कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक रैली का आयोजन भी किया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाई, जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाई। यह कार्यक्रम ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों और उनके योगदान को याद करने का एक प्रेरणादायक अवसर भी प्रदान किया।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

© 2024झाबुआ न्यूज़ सर्वाधिकार सुरक्षित. Made with ♥ by ULATHEME

DMCA.com Protection Status