झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त
झाबुआ। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, कलेक्टर नेहा मीना और संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के उपायुक्त मुकेश नेमा के निर्देशानुसार, जिला आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 30 जनवरी 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की विशेष टीम ने झाबुआ जिले के रानापुर तहसील के ग्राम टांडी में छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध मकान की तलाशी ली गई, जिसमें माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की कुल 304 पेटियां (कुल 3848 बल्क लीटर) बरामद की गईं। इस अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 9,48,480 रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई के दौरान मकान मालिक बिल्ला पिता पांगला वसुनिया मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरी कार्रवाई की वीडियो और फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। वही रानापुर तहसील के ग्राम टांडी में भी मुखबिर की सूचना पर एक पुराने कच्चे मकान की विधिवत तलाशी लेने पर माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की 392 पेटियां (कुल 4704 बल्क लीटर) बरामद की गई। पुलिस ने जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत ₹12,23,040/- आंकी है। आबकारी विभाग द्वारा बीते 24 घंटे में इसी गांव से कुल ₹21 लाख की अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान को सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा ने अंजाम दिया। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी, रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य कान्तु डामोर, मदन राठौड़, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, पुष्पा बारिया, विद्या डामोर एवं वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दीपक भूरिया और दयाल मंडोडिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख जारी रहेगा। आबकारी विभाग द्वारा आगे भी लगातार निगरानी रखी जाएगी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपकी राय