झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
झाबुआ। जिले में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन धर्मपुरी (शिवगंगा परिसर) में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, पद्मश्री महेश शर्मा, शिवगंगा सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा, इंदौर संभाग समन्वयक अमित शाह, झाबुआ जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर, अलीराजपुर जिला समन्वयक दीपक जगताप सहित दोनों जिलों के विकासखंड समन्वयक और मेंटर्स उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न तकनीकी सत्रों में पावरप्वाइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। शिवगंगा द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मोहन नागर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए ग्राम केंद्रित विकास मॉडल को अपनाने पर जोर दिया। वहीं, पद्मश्री महेश शर्मा ने ग्राम विकास में विद्यार्थियों और मेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और जन सहभागिता की आवश्यकता को रेखांकित किया। समापन समारोह में सभी मेंटर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम विकास को गति देने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
मेघनगर में जन सूचना केंद्र का शुभारंभ
झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखंड में सर्वोदय विकास संस्था गोपालपुरा में जन सूचना केंद्र का उद्घाटन जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संभाग समन्वयक अमित शाह, जनजातीय प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर और स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान नवांकुर संस्था द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिनमें पहाड़ी पर 3500 पौधों का रोपण, जैविक खेती, मशरूम उत्पादन और कड़कनाथ पालन शामिल थे। इसके अलावा, शबरी गौशाला में झाबुआ जिले की नवांकुर संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवांकुर संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आदर्श ग्राम की संकल्पना और उसमें किए जाने वाले विकास कार्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

आपकी राय