ब्रेकिंग न्यूज़
मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर | झाबुआ पंचायत घोटाला: ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल, पंचायत कर्मचारियों ने करोड़ों का किया घोटाला, तीन कर्मचारी निलंबित, FIR दर्ज | शराबबंदी से लेकर जमीन के अधिकार तक: झाबुआ के आदिवासियों ने उठाई मुखर आवाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर एसबीआई ,आईडीबीआई बैंक में मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में | थांदला की इशानी भट्ट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, किया नगर का नाम रोशन

झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद

Jhabua police recovered and returned 230 lost mobiles, so far 400 mobiles worth Rs 55 lakh have been recovered..
Jhabua News- Jhabua police recovered and returned 230 lost mobiles, so far 400 mobiles worth Rs 55 lakh have been recovered-झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद

CEIR पोर्टल से मिल रही मदद 

झाबुआ। जिले में मोबाइल चोरी और खोने की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए झाबुआ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। पुलिस ने 2024 के पहले सप्ताह में एक विशेष अभियान के तहत 230 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। यह मोबाइल फोन जिले भर से विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए थे, और इन्हें अब उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया गया है। इस अभियान को झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे और उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा की देखरेख में जिले के विभिन्न थानों और सायबर सेल ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार काम किया। पुलिस टीम ने विशेष रूप से एक ऑपरेशन "मोबाइल रिकवरी" की शुरुआत की, जिसमें खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल की ट्रैकिंग की गई।  

    इस ऑपरेशन के तहत 230 मोबाइलों की बरामदगी हुई, जिनमें से कई मोबाइल सीमावर्ती राज्यों से भी पाए गए, जिनमें गुजरात और राजस्थान प्रमुख हैं। पुलिस ने इन मोबाइलों की पहचान के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया, जैसे कि आईएमईआई नंबर ट्रैकिंग और डिजिटल फोरेंसिक उपकरणों का उपयोग किया गया। इसके परिणामस्वरूप पुलिस को चोरी हुए और खोए हुए मोबाइलों की तलाश में सफलता मिली और मालिकों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल सका। साथ ही, जिले के विभिन्न थानों में भी इस अभियान के तहत कई मोबाइल बरामद किए गए। पिछले कुछ महीनों में लगभग 400 मोबाइल की बरामदगी की जा चुकी है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये बताई जा रही है। झाबुआ पुलिस के अनुसार यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा, ताकि और भी मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा सके और लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल सके। झाबुआ पुलिस के इस प्रयास ने आम नागरिकों के बीच विश्वास और सुरक्षा का माहौल तैयार किया है। यह अभियान इस बात का प्रमाण है कि पुलिस अब तकनीकी उपायों और बेहतर समन्वय के जरिए अपराधों पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पा रही है। 

     इसके अलावा, मोबाइल खोने वालों को राहत देने के लिए सरकार ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से फरियादी खुद अपना गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज कर सकता है। यह पोर्टल एक सशक्त माध्यम है, जिससे नागरिक अपनी खोई हुई मोबाइल के बारे में रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं और उसे ट्रैक करने में मदद प्राप्त कर सकते हैं। झाबुआ जिले के सभी थानों पर भी गुम हुए मोबाइल के आवेदन लिए जा रहे हैं, और पुलिस द्वारा इन मोबाइलों को ट्रेस करके संबंधित व्यक्तियों को वापस किया जा रहा है। यह कदम पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी सफलता साबित हो रहा है, क्योंकि इस पोर्टल के जरिए मोबाइल चोरी या गुम होने की घटनाओं की सूचना जल्दी मिल रही है और उन्हें ढूंढने में सहूलियत हो रही है। पुलिस द्वारा इस तरह के सक्रिय प्रयासों से जिले में मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। "ऑपरेशन मोबाइल रिकवरी" जैसे अभियानों के तहत अब तक सैकड़ों मोबाइल ट्रेस किए जा चुके हैं और संबंधित व्यक्तियों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए जा चुके हैं।  झाबुआ पुलिस ने इस अभियान की सफलता के बाद यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में इस प्रकार के अभियानों को और भी मजबूत किया जाएगा ताकि जिले में मोबाइल चोरी की घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके।

Jhabua News- Jhabua police recovered and returned 230 lost mobiles, so far 400 mobiles worth Rs 55 lakh have been recovered-झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

© 2024झाबुआ न्यूज़ सर्वाधिकार सुरक्षित. Made with ♥ by ULATHEME

DMCA.com Protection Status