दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित
झाबुआ। जनजाति विकास मंच मालवा प्रांत द्वारा भगवान बिरसा मुंडा युवा शिविर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियर कॉलेज, झाबुआ में आयोजित किया गया। इस आयोजन में कुल 10 जिलों से 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन रतलाम विभाग जनजाति कार्य प्रमुख श्री राजेश डावर और इंदौर विभाग प्रमुखरी पूंजालाल निनामा ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में जनजातीय युवाओं को उनकी पारंपरिक संस्कृति, रीति-रिवाज, पूजा-पद्धति और समाज सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था, बल्कि युवाओं को अपनी समृद्ध विरासत और परंपराओं से जोड़ना भी था। शिविर में विशेषज्ञ वक्ताओं ने जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और वर्तमान सामाजिक परिवर्तनों पर विस्तृत चर्चा की। युवाओं को पंच परिवर्तन की अवधारणा से अवगत कराया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, नशामुक्ति और संगठित समाज की ओर बढ़ने के विचार शामिल थे। इस दौरान विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें युवाओं को आत्मनिर्भरता और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
जनजाति विकास मंच के पदाधिकारियों ने इस शिविर को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान और परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। शिविर में युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबन और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

आपकी राय