पेटलावद में करणी सेना की मशाल यात्रा:'जनक्रांति न्याय यात्रा' के समर्थन में निकले समाजजन
Karni Sena's torchlight march in Petlawad: People came out in support of 'Jankranti Nyay Yatra'.
पेटलावद । करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर की आगामी ‘जनक्रांति न्याय यात्रा’ और हरदा में होने वाले प्रस्तावित आंदोलन के समर्थन में पेटलावद में सोमवार देर शाम एक विशाल मशाल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और सर्व समाज के लोग शामिल हुए। गायत्री मंदिर से श्रद्धांजलि चौक तक निकली यात्रा मशाल यात्रा गायत्री मंदिर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड होते हुए श्रद्धांजलि चौक तक पहुंची। यह आयोजन करणी सेना और ‘टीम जीवनसिंह शेरपुर’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रास्ते भर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और करणी सेना के समर्थन में नारे लगाए।
5 दिसंबर को झाबुआ आएंगे जीवनसिंह
संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह झकनावदा ने बताया कि करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर अपनी ‘जनक्रांति न्याय यात्रा’ के दौरान 5 दिसंबर को झाबुआ पहुंचेंगे। अनुमान है कि इस यात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे। झाबुआ की टीम उन्हें जिले की सीमा से रैली के रूप में पेटलावद तक लेकर आएगी, जिसके बाद वे झाबुआ की ओर प्रस्थान करेंगे। लाठीचार्ज के विरोध में निकाली गई यात्रा मीडिया प्रभारी शान ठाकुर के अनुसार, यह मशाल यात्रा हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज और कथित बर्बरता के विरोध में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सर्व समाज से 21 दिसंबर को हरदा में होने वाले बड़े आंदोलन में शामिल होने का आह्वान भी करती है।
महिलाओं और बच्चों की रही सक्रिय भागीदारी
महिला जिला अध्यक्ष चांदनी संजय चौहान ने बताया कि मशाल यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे तख्तियां लेकर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आगामी आंदोलनों में मातृ शक्ति की भागीदारी और बढ़ाई जाएगी। पदाधिकारी हुए शामिल, एकजुटता का प्रदर्शन इस आयोजन में प्रदेश महामंत्री नेपालसिंह चलदु, प्रदेश महासचिव लोकेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव प्रतापसिंह सिसोदिया, जिलाध्यक्ष नीतिराजसिंह बोडायता, मीडिया प्रभारी शान ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष चांदनी संजय चौहान, टीम जीवनसिंह शेरपुर के जिला संयोजक जीवनसिंह पंवार और जिला अध्यक्ष बाबूलाल काग सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

आपकी राय