झाबुआ में मंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल: चोर ने एक ही रात दो धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना

नशेड़ी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Jhabua News - Questions raised about temple security in Jhabua: Thieves targeted two religious sites in one night

झाबुआ। शहर के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाले एक चोर को झाबुआ पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने न केवल श्री गोवर्धननाथ मंदिर से दान पेटी चुराई, बल्कि नेहरू मार्ग स्थित बाड़ी हनुमान मंदिर में भी चोरी का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई दान पेटी और 9,000 रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद कर ली है। बुधवार शाम, जब गोवर्धननाथ मंदिर के द्वार बंद थे, तभी चोर मुख्य गेट से भीतर घुस गया और ठाकुरजी के समीप रखी दान पेटी उठा ले गया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी। आरोपी ने चोरी की गई दान पेटी को सुभाष मार्ग पर स्थित एक पुराने होमगार्ड कार्यालय के मलबे में छिपा दिया था। जाँच के दौरान, पुलिस को बाड़ी हनुमान मंदिर से एक महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिला। चोर ने वहाँ भी चोरी का प्रयास करते हुए कैमरों से छेड़छाड़ की थी, और उसकी हरकतें रिकॉर्ड हो गई थीं। 

Jhabua News - Questions raised about temple security in Jhabua: Thieves targeted two religious sites in one night - झाबुआ में मंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल: चोर ने एक ही रात दो धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना

सीसीटीवी फुटेज ने पकड़वाया कुम्हारवाड़ा निवासी जैनुल

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तुरंत आरोपी की पहचान जैनुल (पिता जावेद बागवान, निवासी कुम्हारवाड़ा) के रूप में की। थाना प्रभारी आरसी भास्करे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जैनुल को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने दोनों मंदिरों में चोरी और चोरी के प्रयास की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि दान पेटी तोड़ने के बाद निकाली गई पूरी नकदी आरोपी से जब्त कर ली गई है।

 नशे की लत और पुरानी चोरियां

पुलिस के अनुसार, आरोपी जैनुल नशे का आदी है, और आर्थिक तंगी के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। यह भी खुलासा हुआ है कि लगभग पंद्रह दिन पहले उसने अपने मोहल्ले की एक मस्जिद में भी चोरी की थी। उस समय, समाज के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, जिसके कारण उसकी हिम्मत बढ़ गई और उसने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें