रोटरी क्लब द्वारा ‘सूर श्री’ सीजन-4 का आयोजन ,11 एवं 16 अगस्त को होगा जिला स्तरीय सिंगिंग ऑडिशन

युवाओं में गायन प्रतिभा को विकसित एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने हेतु वरिष्ठ रोटेरियन असीम जिंदल के मार्गदर्शन एक प्रादेशिक स्तर की एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होना है।
रोटरी क्लब द्वारा  ‘सूर श्री’ सीजन-4 का आयोजन-rotary-club-sur-shree-singing-competetion-jhabua-2018-rotary district 3040-
झाबुआ। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3040 का ‘सूर श्री’ सीजन-4 का ऑडिशन किया जा रहा है। इसमें गायन के कलाकारों के प्रदेश स्तरीय चयन हेतु गायन प्रतियोगिता रखी गई है। झाबुआ में यह गायन चयन प्रतियोगिता रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा की जा रहीं है। इसी के तहत 11 अगस्त को झाबुआ स्तर की गायन चयन प्रतियोगिता एवं 16 अगस्त को जिला स्तर की गायन प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में हांगा। जिसमें विद्यालयों के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
         यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रो. यशवंत भंडारी, रो. उमंग सक्सेना एवं रो. भरत मिस्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी इंटरनेशनल एक विष्व व्यापी संस्था है, जो समाजसेवा के विभिन्न आयामों पर सेवा कार्य करती है। इसी क्रम में युवाओं में गायन प्रतिभा को विकसित एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने हेतु वरिष्ठ रोटेरियन असीम जिंदल के मार्गदर्शन एक प्रादेशिक स्तर की एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होना है।
11 एवं 16 अगस्त को होगा झाबुआ एवं जिला स्तर का ऑडिशन
आयोजक संस्था रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन एवं सचिव रो. हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि आईपीएस में झाबुआ ऑडिशन 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें शहर के स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय ऑडिशन 16 अगस्त से इसी स्कूल में सुबह 10 बजे से होना है, जिसमें जिला स्तर के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। इसके पश्चात् क्वार्टर फायनल भी झाबुआ में होगा। सेमीफायनल भोपाल एवं ग्रांड फिनाले इंदौर में रखा गया है, उसकी तिथि सूचित की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतिम पड़ाव में विजेता होने के बाद प्रथम पुरूस्कार एक लाख एक हजार रू. द्वितीय पुरूस्कार इकावन हजार रू. एवं तृतीय पुरूस्कार इक्कीस हजार रू. रखा गया है। इसके साथ ही कई आकर्षक उपहार एवं सांत्वना पुरस्कार भी प्रतिभोगियों को अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिता में प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी
झाबुआ ऑडिशन एवं जिला स्तरीय ऑडिशन को सफल बनाने में रोटरी क्लब झाबुआ के उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यसिल शाह, कोषाध्यक्ष कर्तिक नीमा, निखिल भंडारी, इन्हरव्हील क्लब चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर, रोटरेक्ट क्लब से अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेश पोतदार सह-सचिव जावेद शेख, कोषाध्यक्ष राजेश चौहान, सह-कोषाध्यक्ष भावेश सोलंकी आदि आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्व तैयारियों में लगे हुए है।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News