अभाविप ने खेल सामग्री घोटाले में लिप्त समस्त अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर निलंबित करने की मांग की

कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर श्री बघेल को सौंपा ज्ञापन
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला इकाई झाबुआ ने जिले के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में खेल सामग्री घोटाले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निलंबित करने की मांग की है। इस संबंध में अभाविप की ओर से कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर जुवानसिंह बघेल को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन अभाविप के प्रांत सह-मंत्री मोनिका पाटीदार, प्रांत सह-संयोजक दर्शन कहार, प्रांत जनजाति छात्र कार्य प्रमुख पवन परमार, झाबुआ नगर मंत्री वैभव जैन, जिला एसएफएस प्रमुख साकिब सय्यैद, आशु पवार, आशीष डावर आदि के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल जिला होकर विगत दिनों यहां पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ‘‘खेलो इंडिया, खिले इंडिया’’ के तहत खेल सामग्री प्राप्त हुई थी। जिसमें केरम बोर्ड, लूडो, प्रेक्टीस फोन, टेनिस बाॅल, डिजिटल स्केल आदि सामग्रीयां आई थी। जिसमें प्राथमिक शाला में आने वाले सामग्रीयां की औसतन कीमत 700 रू. थी। जिसका बिल 5 हजार तक लगाया गया। इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालयों में इन खेल सामग्रीयों का बिल 10 हजार रू. तक का लगाकर भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
घोटाले में लिप्त आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई 
 ज्ञापन में आगे कहा गया कि इस घोटाले में लिप्त बीआरसी एवं जनशिक्षकों ने निर्धन वर्ग के आदिवासी समाज के छात्र-छात्राओं का इस्तेमाल किया है और उनके अधिकारों का हनन किया है। इस तरह जिला किस तरह विकास करेगा, जहां विद्यार्थियों सुविधा देने के बजाय, उनको मिलने वाली सामग्री में कमीशनबाजी का खेल खेलकर अधिकारी खुद चट कर रहे है। जिले में बैठे अधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं लगती है। इस तरह सरकार और विद्य़ार्थियों के भविष्य के साथ धोखाधड़ी की जा रहीं है। ज्ञापन में इस घोटाले में लिप्त समस्त आरोपियों पर धारा 420 के तहत कार्रवाई करते उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News