थाना थांदला एवं एसडीओपी ऑफिस थांदला अब ISO 9001 : 2015 सर्टिफाइड

इंदौर (ग्रामीण) रेंज के 10 से 15 थाने आईएसओ सर्टिफाईड थाने हो चुके है.
झाबुआ। दिनांक 21.03.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा झाबुआ भ्रमण के दौरान पुलिस लाईन झाबुआ, एमटी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ, महिला थाना झाबुआ एवं थाना थांदला का निरीक्षण किया गया। जिले का थांदला थाना एवं एसडीओपी ऑफिस थांदला अब आईएसओ सर्टिफाइड हो गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा एसडीओपी थांदला श्री मनोहर सिंह गवली व थाना प्रभारी थांदला निरी. कौशल्या चौहान को आईएसओ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ, थाना पेटलावद एवं थाना कोतवाली आईएसओ सर्टिफाईड थाने हो चुके है।          पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज ने इसे बड़ी सफलता बताया। उन्होने कहा कि इंदौर (ग्रामीण) रेंज के 10 से 15 थाने आईएसओ सर्टिफाईड थाने हो चुके है। बेहतर व्यवस्था सहित उचित रखरखाव एवं व्यवहार के चलते ही थाना थांदला एवं एसडीओपी ऑफिस थांदला को यह प्रमाण पत्र मिला है। जिससे जिले के एसडीओपी ऑफिस थांदला एवं थांदला थाने की प्रदेशभर में अलग पहचान बन गई है। थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने से यहां पर कार्य करने का एक अच्छा माहौल मिलेगा। किसी भी संस्था या कार्यालय को निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के उपरांत ही यह आईएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त होता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।












रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News