हिन्दू नववर्ष (गुड़ीपड़वा) पर 2 अप्रेल को ‘‘एक शाम अपने नाम’’ कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

हनुमान टेकरी पर इस वर्ष चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा.

लक्की ड्रा के माध्यम से 5 विजेताओं को महंत श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज एवं अन्य अतिथियों ने किया पुरस्कृत 

झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय हनुमान टेकरी पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजनकिया गया। समारोह में श्रृंगेश्वर धाम, झकनावदा से पधारे श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज ने सानिध्य प्रदान किया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस वर्ष आगामी 2 अप्रेल को स्थानीय मनोकामना गार्डन में ‘‘एक शाम अपने नाम’’ व्याख्यान माला की आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन के साथ ही लक्की ड्रा के माध्यम से 5 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समापन पर सभी ने फूलो से जमकर होली भी खेली। 

        प्रारंभ में हनुमान टेकरी पर विराजित श्री संकट मोचन हनुमानजी का विशेष श्रृंगार कर संध्याकाल मंदिर पर आकर्षक सज्जा की गई। मंदिर के दोनो ओर दीपक प्रज्जवलित किए गए। श्रृंगेश्वर धाम से पधारे महंत श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज ने संकट मोचन हनुमानजी की पूजन कर महाआरती की। जिसमें बड़ी संख्या में समिति से जुड़े समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। महाआरती बाद सभी ने भगवान श्री राम और विश्व मंगल हनुमानजी के जयकारे भी लगाए। बाद होली मिनल समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज के साथ विशेष अतिथि रोटरी मंडल 3040 के रिजनल चेयरमेन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सेना, वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त शिक्षाविद् अरविन्द व्यास, सुश्री किर्ती देवल, श्रीमती सीमा चौहान उपस्थित थी। समारोह की अध्यक्षता श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष अरूण भावसार ने की। 
 स्वागत नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया 
अतिथियों का स्वागत श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति से जुड़े समस्त पुरूष एवं महिला पदाधिकारी-सदसयों के साथ युवा सदस्यों ने किया। स्वागत गीत की प्रस्तुति नायडू ग्रुप की कु. दर्शना नायडू ने दी। ‘‘ओ पालनहारे’’ गीत कु. डिम्पल राठौर ने प्रस्तुत किया। इस शुभ संयोग पर उमंग सक्सेना एवं श्रीमती सीमा चौहान का जन्मदिवस होने से उनके जन्मदिवस निर्मित सुदंर गीत श्रीमती पूजा-मुकेश कोठारी ने प्रस्तुत किया। दोनो का भव्य पुष्पमाला पनहारक समिति की ओर से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस बीच समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि महतग श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज का भी समिति की ओर से केशरिया दुपट्टा पहनाकर एवं शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। 
चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव की दी जानकारी 
समिति के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने हनुमान टेकरी पर प्रतिवर्ष किए जाने वाले आयोजन की जानकारी देने के साथ इस वर्ष हनुमान जयंती पर किए जाने वाले चार दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान टेकरी पर 13 अप्रेल को सुबह 8 से 9 बजे तक श्री राम अमृतवाणी पाठ, 14 अप्रेल को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यज्ञशाला, भूमेश्वर महादेवजी, भव्य प्रवेश द्वार एवं मंदिर की चारो मंदिरियों पर कलश स्थापना कार्यक्रम के साथ स्वामी विवेकानंदजी, श्री महाराणा प्रतापजी, संत रविदास एवं रानी लक्ष्मीबाई एवं टंट्या भील पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 15 अप्रेल को सुबह 6 से शाम 6 बजे अखंड श्री राम नाम जाप, शाम को बड़नगर की पार्टी द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं आमलीफलिया भजन मंडली द्वारा रात्रि जागरण पश्चात् 16 अप्रेल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दिन सुबह 6 बजे संकट मोचनजी की जन्मोत्सव की आरती बाद पंचकुंडीय मारूति यज्ञ एवं दोपहर 12.15 बजे महाआरती तथा 12.30 से शाम 5 बजे तक भंडारे का विशाल आयोजन होगा। शाम को भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता रखी गई है। ‘‘एक शाम अपने नाम’’ व्याख्यान की पत्रिकाओं का हुआ विमोचन इस दौरान महंत श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज एवं अन्य समस्त अतिथियों ने समिति द्वारा हनुमान जयंती महोत्सव से पूर्व किए जाने वाले एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम के तहत इस वर्ष ‘‘एक शाम अपने नाम’’ जीवन से आत्म साक्षात्कार विषय पर व्याख्यान माला की आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया। उक्त व्याख्यान माला आगामी 2 अप्रेल, शनिवार को शाम 7.30 बजे से बस स्टेंड के पीछे श्री मनोकामना गार्डन पर आयोजित होगी। जिसमें आचार्य श्री रामानुजजी वक्ता के रूप में पधारेंगे। 
 लक्की ड्रा का हुआ आयोजन 
होली मिलन समारोह के मध्य ही लक्की ड्रा का भी आयोजन रखा गया। लक्की ड्रा अतिथियों ने खोले। जिसमें माध्यम से पर्ची से मिलाकर 5 विजेताओं में जिला पंचायत में कार्यरत प्रसिद्ध गायक सुनिल सक्सेना, नन्हें बालक अरूणोदय एवं अन्य विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप महापुरूषो की ज्ञानर्वधक पुस्तक एवं सीडी प्रदान की गई। समापन पर समिति द्वारा होली और फाग के गीतों पर फूलों की एक-दूसरे पर जमकर वर्षा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप ओएल जैन ने किया एवं आभार समिति के युवा तथा सक्रिय सदस्य दिनेश चौहान ने माना। समापन पर सभी ने सहभोज का भी आनंद लिया।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News